जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरिण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि छात्राएं इसका प्रयोग अपना कैरियर बनाने में करें।


गुरूवार को शहर के गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरिण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विशाल रस्तोगी, प्रबन्धक गौरव रस्तोगी, प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।


जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की 120 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वो चाहे बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना हो या नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना।

सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इसी के तहत बेटियों व समस्त युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए फ्री स्मार्ट फोन वितरण योजना संचालित की जा रही है। ताकि प्रत्येक छात्र इन स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट प्राप्त कर सकें, बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां को भी हासिल कर सकेगा। उन्होंने कहा कि छात्राएं स्मार्ट फोन का प्रयोग अपना कैरियर बनाने में करें।


कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरव रस्तोगी द्वारा महाविद्यालय की प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती की पुस्तक नारी नयी सदी का पुनः विमोचन भी किया गया। प्रबंधक गौरव रस्तोगी जी ने छात्राओं का उत्शाहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्या प्रोफेसर डॉ गार्गी बुलबुल ने कहा कि युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का विशेष महत्व है। कार्यक्रम का सफल संचालन नैक एवं कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने किया।
इस मौके पर डॉ. इन्दु शर्मा, डॉ. उमा सिंह, डॉ. शुभी भाषीन, डॉ. शिल्पी शर्मा, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. शालू गुप्ता, डॉ. शिल्पी तोमर, डॉ. शिल्पी शर्मा, डॉ. बइति अधिकारी, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. प्रीती वर्मा, बबिता वैश्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *