बदायूँ : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. निरंकार सिंह ने समस्त पशु पालको से अपील की है कि अपने-अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़े। उन्होंने कहा कि अधिकतर देखा गया है कि टैग लगे गोवंश एवं रस्सी से बधे हुए पशुपालकों के पशु सड़कों एवं खेतों में छुट्टा छोड़ दिये जाते है।
उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने-अपने गोवंश को छुट्टा न छोड़े। यदि किसी के द्वारा अब भी अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ा जाता है तो आर्थिक दण्ड के साथ-साथ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबन्धित पशु पालक का होगा। उन्होंने कहा कि जनहित में अपना सहयोग प्रदान करें।