बदायूँ : गत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं स्वाती भारती द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री को निलंबित कर दिए जाने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। बदायूं बी0एस0ए0 द्वारा बिना अनुमति धरना दिए जाने का झूठा आरोप लगाकर द्वेषभाव से निलंबित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी बीएसए स्वाती भारती द्वारा जांच गतिमान होने के बावजूद संजीव शर्मा को कर दिया था निलंबित।
संजीव शर्मा के प्रांतीय प्रचार मंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश के 75 जिलों के शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में बदायूं बी0एस0ए0 स्वाती भारती को निलंबित कराने के लिए लामबंद है। गत 10 सितंबर को संघ के प्रांतीय कार्यालय शिक्षक भवन रिसालदार पार्क लखनऊ पर समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों की बैठक की गई। बैठक के पश्चात समस्त जिलों में शिक्षकों की सभाएं बुलाई गई इसी क्रम में आज प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में शिक्षक संघ के समस्त ब्लॉक के
पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं पर कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रेषित किया गया।
जनपद बदायूॅ में सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल को ज्ञापन सौपा गया।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षक दिवस के दिन जिलाध्यक्ष को निलंबित करके देश के सभी शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया‌।
शिक्षकों ने मांग की कि सरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलंबित करे अन्यथा 20 सितंबर 2023 से प्रदेश भर के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना देंगे। इस संदर्भ में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं जनपद में तानाशाही एवं मनमानी कर रही है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जनपद के शिक्षकों पर दबाव बनाकर भय का वातावरण बनाने हेतु जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 4 सितंबर 2023 को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर शिक्षकों द्वारा अपनी 18 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया था, संघ की शाखा जनपद बदायूं द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को धरने की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी जिला प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, एवं पेय जल की व्यवस्था करवाई गई थी और स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लेकर गई थी इसलिए धरने की अनुमति न लेने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं का आरोप मनगढ़ंत एवं झूठ है। संघ के महामंत्री संजय सिंह का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के निलंबन की मांग की गई है यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं को निलंबित नहीं किया जाता है, तो 20 सितंबर 2023 से प्रदेश भर के 75 हजार से अधिक शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के विरुद्ध धरना देंगे ।
बैठक मे जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, दामोदर सिंह यादव, सदर तहसील प्रभारी प्रीति राठौर, दातागंज तहसील प्रभारी अनुराग यादव, सहसवान तहसील प्रभारी इकबाल अहमद, बिसौली तहसील प्रभारी विनेश मिश्रा, अंबियापुर तहसील प्रभारी राधेश्याम, अरविंद दीक्षित, शैलेंद्र पाल सिंह, दामोदर सिंह यादव, हरीश यादव,
डॉ0 यतेंद्र निवास शर्मा, कैलाश यादव, शशिकांत, सौरभ शर्मा, सुशील चौधरी, राधाबल्लभ उपाध्याय, अर्चना शंखदार, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, शोभित यादव, दामोदर सिंह यादव, राधेश्याम यादव, इंद्रपाल सिंह , शैलेंद्र पाल सिंह, राघवेंद्र शर्मा, डॉ0 पंकज कुमार, आफाक अहमद, अरुण सक्सेना, बृजेश यादव, तर्गीब दानिश, कामिनी शाक्य, सुरेंद्र पाल सिंह, राजेश कुमार, अराफात खान, रानू, संजय यादव, गुरु चरण दास, श्री कृष्ण गुप्ता, अशोक यादव, राजेंद्र गुलाटी, अजय पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, कुंवर पाल सिंह, जमाल अख्तर, मुकेश कुमार, रामकिशोर पाल, आयुष भारद्वाज, मीरा गुप्ता, वीणा राठौर, श्वेता आर्य, सरिता चौहान, समेत सैकडो पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *