जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में सोमवार को किया गया।


प्रथम दिन एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल की पुरुष एवं महिला वर्ग में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सदर विधायक ने कहा खेल को खेल भावना से ही खेला जाए।


प्रतियोगिता में सभी विजयी खिलाड़ियों को जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पांडेय ने पुरस्कार वितरण किए।
सीनियर वर्ग पुरुष में 100 मीटर दौड़ में मोनू यादव, 200 मीटर में अंकुर, 400 मीटर में दिव्यांशु एवं 1500 मीटर में अर्जुन मौर्या प्रथम रहे।


जूनियर वर्ग में पुरूष में 100 मीटर दौड में प्रियांशु, 1500 मीटर में सीनियर में रवि कुमार जूनियर में अर्जुन मौर्या वालीबाल सीनियर में म्याऊं ,जूनियर बालिका 400 मीटर में उपासना ,सीनियर 400 मीटर में दिव्यांशु, सब जूनियर 100 मीटर में अजय कुमार, जूनियर वर्ग में वॉलीवाल अंबियापुर की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम ने किया।
इस दौरान राहुल चौबे, विशाल पाल, नरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, हिम्मत सिंह, अनुज सागर, नितिन कुमार, निर्णायक मंडल में ज्योति सक्सेना, सोमेश कुमार आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *