बदायूँ : जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए नामांकन कक्ष सहित नामांकन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 से अपराहन 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 13, 14 व 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने पर इन तिथियो पर नामांकन नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा ।
इस अवसर पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।