बदायूँ: जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो व बूथो का निरीक्षण कर वहां आयोग की मंशा अनुरूप एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जनपद के मतदाता आगामी 07 मई को मतदान दिवस के दिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वोट अभी तक नहीं बन पाए हैं वह आगामी 09 अप्रैल तक अपने वोट बनवा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो के निरीक्षण के दौरान पाया कि प्राथमिक विद्यालय चापरकौैरा, जहां पर दो बूथ बनाए गए हैं तथा संविलियन विद्यालय बेलाडांडी जहां दो बूथ बनाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय दातागंज प्रथम जहां पांच बूथ बनाए गए हैं तथा संविलियन विद्यालय दातागंज दो जहां पांच बूथ बनाए गए हैं। उन्हे निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय दातागंज दो में बाउंड्री वॉल टूटी हुई मिली। उन्होंने निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।