बदायूँ : केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी एवं अध्यक्षा विद्यालय प्रबन्धन समिति दीपा रंजन की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई । बैठक के प्रारम्भ में प्राचार्य द्वारा सभी का स्वागत कर कक्षा एक के प्रवेश की जानकारी साझा की गयी।बैठक में जिलाधिकारी एवं अध्यक्षा ने पिछली बैठक के सभी कार्यों की सूक्ष्मता से जानकारी ली एवं वर्तमान बैठक के सभी एजेंडा बिन्दुओं को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय हित में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत में विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार त्यागी ने समिति की अध्यक्षा एवं सभी सदस्यों को उनके महत्वपूर्ण सुझाव एवं अपना अमूल्य समय विद्यालय को देने के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया।