बदायूँ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा चल रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रथम पाली में 10वीं के विज्ञान विषय की चल रही परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिए कि परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न कराई जाए, कहीं किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।


डीएम ने सिगलर मिशन गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज

तथा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के बारे में जानकारी कर

स्ट्रांग रूम, सी०सी०टी०वी० कक्ष एवं अवशेष प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की जांच की।

उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, सचल दल टीम तथा परीक्षा केन्द्र पर तैनात समस्त कर्मचारियों को जारी आई0डी0 कार्ड को परीक्षा के दौरान पहनने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि परीक्षा नकल विहीन सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है, इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाए। सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के समय निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *