अमन चैन वाले बदायूं में ना हो कोई अप्रिय घटना ,शांतिपूर्ण निर्वाचन सभी की जिम्मेदारी

बदायूँ: जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार को जनपद के 115 बदायूं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथ प्राथमिक विद्यालय कान्हा नगला सहित विभिन्न वल्नरेबल व क्रिटीकल बूथो का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रवासियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अमन चैन वाले बदायूं में कोई भी अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न हो यह सभी की जिम्मेदारी है।


जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने क्षेत्र के मतदाताओं, सभ्रांत नागरिकों, बुजुर्गों, युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो संबंधित को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि बदायूं आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का जनपद है। इसमें किसी प्रकार की कोई घटना निर्वाचन के दौरान या उसके उपरांत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वह आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला उनके साथ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रवासियों को बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और निर्वाचन के दिन पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों व अधिकारियों से कहा कि वह छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दे ताकि समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके।उन्होंने कहा कि जिन लोगों के अभी तक वोट नहीं बने हैं वह आगामी 09 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं में या अपनी तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र में संपर्क करना होगा अथवा वह ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, क्षेत्रवासी, युवा, बुजुर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *