जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जिला जज, डीएम व एसएसपी ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्ष्ण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश भी जेल के अधिकारियों को दिये।
मंगलवार को जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल, डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान में कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नही हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित चिकित्सकीय जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कैदियों से उनकी तकलीफ व बीमारी आदि एवं जेल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी की। बताया कि जानकारी में लाया गया है कि चिकित्सक नियमित रूप से बंदियों को स्वयं देखते हैं। मर्ज के अनुसार समय से औषधि भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला जज सहित तीनों आला अधिकारियों ने शारिरिक रूप से कमजोर कैदियों को चिकित्सक की सलाह अनुसार दवा आदि देने के निर्देश दिये। साथ ही हिदायत दी कि यदि अति आवश्यक हो तो चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाए। साफ-सफाई और भी बेहतर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। अन्य बैरेक में रखे गए कैदियों से भी दिए जाने वाले भोजन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई। जेल अधीक्षक को उपस्थित कैदियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।