BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.07.2019 को थाना प्रभारी फैजगंज बैहटा कृपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैण्डोला चौराहे से स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP25BA 2365 में सवार 02 व्यक्तियों 1. पुष्पेन्द्र पुत्र वीरीलाल सिंह निवासी म0नं0 65ए, महानगर कालोनी थाना इज्जतनगर बरेली, 2. मुजम्मिल पुत्र न्याज मोहम्मद नि0 क्यौना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली को 01 किलोग्राम अफीम एवं तौलने हुए इलैक्ट्रोनिक कांटे सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/19 धारा 8/17 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा झारखंड से अफीम व डोडा लाकर स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से बिक्री का कार्य किया जाता है ।