बदायूँ : आज दिनांक 09/09/2021 को सुबह करीब 6:00 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक लड़की नाम संगीता पुत्री प्रेमचंद्र निवासी सुरेली पुख्ता जनपद बदायूं रोडवेज के पास घूमती हुई मिली, जिससे उसके परिवारिक जन के बारे में पूछा गया तो उसने अपना नाम व निवास स्थान के बारे में बताया । लड़की संगीता उपरोक्त को महिला कांस्टेबल 709 रेशू व महिला कांस्टेबल 1499 प्रियंका तोमर द्वारा थाना कार्यालय पर बैठाया गया व हस्व ख्वाहिश खाना खिलाया गया । जरिए कंट्रोल रूम से वार्ता कर व संबंधित थाने से वार्ता कर लड़की के परिवारिक जन को सूचित किया गया । सूचना पर लड़की के माता-पिता थाने पर आए । लड़की को उसके पिता प्रेमचंद्र पुत्र ब्रजवासी व माता माया देवी निवासी सुरेली पुख्ता थाना उसहैत जनपद बदायूं के सुपुर्द कर थाना सिविल लाइन से सकुशल रुखसत किया गया ।