दातागंज/बदायूँ- उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ नगर दातागंज में एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा करने पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है आप को बता दे कि मामला नगर दातागंज मोहल्ला बुध बाजार पंजाब नेशनल बैंक वार्ड नंबर 15 घोड़ा वाली गली का है जिसमे दिनांक 18 मई को मोहल्ले में रहने वाले कुत्ते को एक अज्ञात दबंग व्यक्ति के भड़काने पर शिवम गुप्ता व हिमांशु गुप्ता पुत्रगण रविंद्र गुप्ता मोहल्ला बुध बाजार ने लाठी डंडो से गाली गलौज करते हुए कुत्ते को बेरहमी से मारा पीटा गली में रहने वाले लोगों के मना करने पर भी गलियों देते हुए कुत्ते को मारते पीटते रहे। कुत्ता बचने के लिए गली में रहने वाले अनुज वर्मा पुत्र शिशुपाल वर्मा के घर मे घुस गया अनुज वर्मा मेडिकल पर दवा लेने गए थे जिससे उनकी पत्नी रीता वर्मा घर मे अकेली थी मोहल्ला वालो के मना करने पर उपरोक्त लोग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दबंगई से कुत्ते को मारने अनुज के घर में घुस गए वहाँ अनुज की पत्नी के मना करने पर उपरोक्त लोगों ने उनको भद्दी गालियां देते हुए कुत्ते को बेरहमी से पीटते रहे जिसकी अनुज की तरफ से घर में घुस कर कुत्ते को लाठी डंडे से मारने एवं गाली गलौज करने की कोतवाली दातागंज में रिपोट दर्ज कर ली है। घटना सीसी टी वी कैमरे में कैद हो गई है। वही दबंग लोगों के रिपोर्ट लिखने के बाद भी हौसले बुलंद है।