संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ : जनपद की आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज कार्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरपर्सन दातागंज नैना गुप्ता व उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता नें खुद का स्वास्थ्य परीक्षण चैकअप कराते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को आगे बढ़ाया, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन में लगभग 85 मरीजों का चेकअप किया गया। सबसे अधिक मरीज शुगर और ब्लड प्रेशर के आए, कई मरीजों के मलेरिया, टाइफाइड की जॉच के लिए ब्लड सेम्पल लिए गए, वही मरीजों को डॉक्टर द्वारा सही जानकारी के बाद चेकअप के बाद दवाइयां का वितरण किया गया, स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परिक्षण करवाते हुए लोगों में चेयरपर्सन दातागंज के प्रति प्रशंसा दिखी।
हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर चेयरपर्सन नैना गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आदर्श नगर पालिका दातागंज परिसर में लगने के प्रमुख कारण नगर की जनता व नगर पालिक परिषद के कर्मचारियों को इलाज ठीक से हो जाए, अस्पताल में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो पाए, लोगों को इलाज मिले स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए लाभदायक साबित हो , साथ ही कहा कि इस मौसम में अधिकतर लोगों को सर्दी जुखाम बुखार मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियो की समस्या बन जाती है, मैं ऐसे में सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहती हूं, कि घर के आस पास पानी जमा न होने दे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें मलेरिया डेंगू की बीमारी से बचने के लिए आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। किसी तरह की कोई भी समस्या हो तो तत्काल सूचना दें समस्या का निस्तारण तत्काल होगा, भाजपा नेता सर्व समाज हितैश नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं जनहित में चलाई जा रही अनेक योजना की जानकारी देते हुए लोगों का आज स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है , यहां शिविर में निशुल्क दवाईया वितरण के साथ मरीजों की जांच भी हो रही है यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समय समय पर नगर की जनता के हित में आदर्श नगर पालिका दातागंज परिसर में लगता रहेगा। कार्यक्रम की व्यवस्था चेयरपर्सन पुत्र लक्ष्य गुप्ता ने बड़े बाबू प्रियांशु सक्सेना के साथ की थी, कार्यक्रम में भाजपा नेता ठाo प्रेमलाल सिंह तोमर, डॉo अनिल कुमार, शिवम कश्यप, अर्जुन सिंह , यदुवीर आदि मौजूद रहे।