सम्वाददाता द्वारा
दातागंज (बदायूँ) उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य ने कहा कि नगर व क्षेत्र की गौशाला के हित में जो भी सम्मानित व्यक्ति गाय को घर में रखेगे पालन पोषण करेंगे ,ऐसे समानित व्यक्तियों को तहसील सभागर में सम्मान समारोह कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जो भी इस तरह की भागीदारी ले रहे है वह अपने नाम पता फ़ोटो आधारकार्ड के साथ तहसील आकर मेरे कार्यलय पर अगवत करवाए।वही तहसील स्तर की सभी गौशालाओ में आकस्मिक अभियान के तहत निरीक्षण चलेगा।