BUDAUN SHIKHAR
दातागंज(बदायूँ)
रिपोर्ट-ओमवीर सिंह
आपको बता दें कि आज दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने शिक्षा अधीक्षक देवेंद्र कुमार के साथ 6 संगिनीयों के लिए 6 साइकिल तथा 20 ए एन एम बहिनों के लिए मोबाइल टेबलेट वितरित किये। उन्होंने ओपीडी में जाकर मरीजों से उनके हालचाल पूछे कथा शिक्षा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र को निर्देश दिया कि कोई भी मरीज को परेशानी ना हो उन्हें सभी स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क मुहैया कराई जाएं तथा उन्होंने एएनएम बहिनों के लिए मोबाइल टेबलेट के लाभ बताए।तथा स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था दयनीय देख वाटर कूलर लगवाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ सनोज मिश्रा, डॉ अमित सक्सेना, डॉ अमन सिद्दीकी, तथा समस्त स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ व आकाश रंजन मौजूद रहे।