BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ )

रिपोर्ट -ओमवीर सिंह

आज दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नेता के मेला में ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मचारी को, दबंगों ने बेरहमी से पीटा।आपको बता दें कि नेता के मेला में सफाई कार्य कर रहे सुखराम उम्र 35 वर्ष को नेता के मेला में दुकान लगाए बृजेश पुत्र विजयपाल ने सफाई कर्मचारी बुरी तरह से पीटा। पिटाई से घायल हुए सुखराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था।घायल सुखराम ने बताया कि वह उसकी पेप्सी की दुकान के पास सफाई कार्य कर रहा था।तभी बृजेश आया और उसने 3 दिन पहले पेप्सी पीकर पैसे न देने का आरोप लगाया।जब मैंने कहा कि पेप्सी मैंने नहीं पी है।तो उसने मारपीट शुरू कर दी।वह काफी लोग इकट्ठे हो गए और मुझे बुरी तरह से पीटते रहे। मेरे घायल होने के बाद मुझे छोड़ा। वही सभी सफाई कर्मचारी इस वारदात से इकट्ठे हो गए ।और उन्होंने न्याय की मांग की।खबर लिखे जाने तक समझौते की बात चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *