दिनांक 3-3-2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी का औचक निरीक्षण किया गया। अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार उपस्थित थे।डेंटल हाइजिनिष्ट, एक चिकित्सक,4 स्टाफ नर्स, एफडब्ल्यूसी, एसटीएस,एमसीटीएस आपरेटर, बीपीएम,बीसीपीएम,आरबीएसके नर्स अनुपस्थित थे। अधीक्षक को इन सभी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर एक दिन के वेतन की कटौती की जायेगी।हेल्थ एंड वेलनेस अंबेसडर बनाने हेतु शिक्षकों को दीजा रही ट्रेनिंग काभी अवलोकन किया गया।