BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ
रिपोर्ट आसिम अली


सहसवान– चढ़ते पारे और आसमान से गर्मी के रूप में बरसती आग ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। जून माह शुरू होते ही
सूरज सुबह से ही इस कदर तमतमाना शुरू कर देता है कि हर कोई भीषण गर्मी से बेचैन है । दिन चढ़ने के साथ गर्मी के तेवर तल्ख होते जा रहे है । दोपहर का आलम यह रहा कि आसमान से बरसती आग ने जीना मुहाल कर दिया। गर्म हवा के थपेड़ों खूब सितम कर रहे है जिसके चलते लोगो को भयंकर गर्मी झेलनी पड़ रही है । वहीं गर्मी के कारण दोपहर के समय नगर की सड़कों पर क‌र्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिलता है। नगर से लेकर देहात क्षेत्र में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिबार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। आसमान में तीखी धूप खिल गई। इस कारण सुबह के समय दफ्तर जाने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। इसके बाद गर्मी का सितम धीरे-धीरे और बढ़ता गया। दोपहर के समय लोगों को जलती-चुभती गर्मी का सामना करना पड़ा। गर्मी इतनी अधिक रही कि दो कदम चलते ही लोगों के हलक सूख गए। भयंकर गर्मी के चलते घरो में कूलर पंखों में रहकर गर्मी से निजात पा रहे है

पेय पदार्थों की बढ़ी मांग

गर्मी बढ़ते ही नगर में जगह-जगह पर पेय पदार्थों के स्टॉल लग गए हैं। वहीं सूखे गले को तर करने के लिए राहगीरों की ओर से भी पेय पदार्थों की मांग की जा रही है। फलों का जूस, गन्ने का जूस, लस्सी, शिकंजी आदि पेय पदार्थ पीना लोग अधिक पंसद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *