बदायूँ : नगर के मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के निरीक्षकों द्वारा दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण संपन्न।
दूसरे दिन निरीक्षण का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष सुनील कुमार सिंह, छत्रपाल सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, राजेंद्र पाल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प्रधानाचार्य कालका प्रसाद गंगवार द्वारा पुष्पार्चन कर किया।
निरीक्षण के दूसरे दिन निरीक्षक मंडल के सदस्यों द्वारा शैक्षिक निरीक्षण के साथ-साथ शिशु सभा, कार्यालय लेखा ,शिशु भारती, प्रबंध समिति एवं आचार्य परिवार के साथ बैठक कर छात्रों एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपने सुझाव रखें।
प्रातः काल वंदना के पश्चात शिशु सभा का आयोजन किया गया। शिशु सभा में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक निरीक्षक बन्धुओं का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक निरीक्षक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार , अनुज पटेल, अशोक कुमार. रजनीश मिश्रा, राजीव कुमार गंगवार, दिनेश कुमार शर्मा सहित आचार्य परिवार उपस्थित रहा।