जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वजीरगंज थाना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की पांच बाइक समेत तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

वजीरगंज थाना पुलिस बुधवार रात्रि रोटा मोड पर वाहन चेकिग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही बाइक मुड़कर भागने की कोशिश की।तभी पुलिसकर्मियों ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी ली तो दो तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस उन्हें थाने ले आयी। आरोपितों ने अपने नाम रोहित(19) पुत्र सत्यपाल और सूरजपाल (20) पुत्र देवपाल बताए। दोनो आरोपी जनपद बदायूँ थाना वजीरगंज के ग्राम जखौलिया के रहने वाले है। आरोपितों की निशादेही पर चोरी की चार और बाइक पुलिस ने बरामद की ।
पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि वह सम्भल, दिल्ली, राजस्थान व अन्य जगहो से वाहन चोरी कर धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मोटरसाईकलो की चोरी करते है और उनको बेच देते है । बाइक के पार्टस को अलग अलग कर भी बेच देते है । पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष वजीरगंज धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया पकड़े गये दोनो युवक शातिर किस्म का अपराधी है. आस पास के जिलो से वाहन चुराकर मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट बदल कर तथा इंजन-चेसिस नम्बर मेनुपिलेट कर देहात क्षेत्रो मे कम दाम मे बेच देते थे।


बरामद मोटरसाइकिल का विवरण
1. हीरो एचएफ डीलक्स जिसकी नम्बर प्लेट पर आधा घिसा हुआ नम्बर UP 2- 8 पडा है जिस पर चैसिस नम्बर MBLHA11ALE9K23974, 2. हीरो होण्डा सीडी डीलक्स जिस पर रजि0 नं UP 21 AB -3490 चैचिस नं 06D29F33591, 3. हीरो पेशन प्रो जिस पर रजि0 नं DL 9S AX 3518 पडा है जिस पर चैचिस नं0 MBLHA10BJEGG02350, 4. मोटर साईकिल डिस्कवर जिस पर रजि0 नं0 RJ 31 SM- 1511 चैचिस न MD2A14AZ3CWG23245, 5. टीवीएस स्टार सीटी जिस रजि0 नं0 UP 25 AD- 6017 चैचिस नं MD625NF1691D12981 पडा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज धनंन्जय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 चन्द्रपाल सिह, हेड कास्टेवल धर्मेन्द्र कुमार, कास्टेवल अंकित शर्मा, भारत कुमार, अंकित कुमार, नितिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *