बदायूँ : विद्युत उपकेंद्र आसफपुर एवं बिसौली ग्रामीण पर कार्यरत संविदा कर्मचारी राजीव कुमार मिश्रा एवं यशवीर को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली के द्वारा बिना किसी कारण के कार्य से हटा दिया गया है जिस कारण दोनों संविदा कर्मी शुक्रवार से अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा तथा पीड़ित संविदा कर्मचारियों के द्वारा उपजिलाधिकारी बिसौली,जिलाधिकारी बदायूं अधीक्षण अभियंता बदायूं को भी कई बार पत्राचार के द्वारा न्याय की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया है वहीं आज भी 18 वें दिन भी क्रमिक अनशन पर समस्याओं का समाधान न होने के कारण डटे हुए हैं।
वहीं आज तक अधिशासी अभियंता बिसौली रामलाल के द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया है l वहीं आज उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आज अधिशासी अभियंता बिसौली को पत्र देकर 28/9/2023 से सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का अल्टिमेटम दिया है।आज क्रमिक अनशन पर बैठे संविदा कर्मियों के साथ जनहित सत्याग्रह मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामरक्षापाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ पंहुचें और श्री यादव ने कहा कि जनहित सत्याग्रह मोर्चा आपके साथ है और अगर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो 28 सितंबर से पूरे दलवल के साथ धरना प्रदर्शन में साथ रहेंगे 18 वें दिन राजीव कुमार मिश्रा व यशवीर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। वहीं जनहित सत्याग्रह मोर्चा के आर.एल. मौर्य, हरीशंकर गौतम, वीरेंद्र जाटव, प्रेमपाल सिंह लोधी साथ ही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव,अभय सिंह,चरन सिंह मौर्य, जगतपाल, फैजान उद्दीपन, हरकेश सिंह, सेवाराम आदि लोग अनशनकारियों के सहयोग के रूप में उपस्थित रहे।