बदायूँ : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने दातागंज आदर्श नगर पालिका परिषद कैम्प कार्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दातागंज विधायक ने कहा महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने नए भारत के निर्माण के साथ साथ अंतोदय की कल्पना की थी। जब केंद्र में पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तब इसकी शुरुआत हुई और आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने आगे कहा की पंडित जी के सपने को पूर्ण करना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। वह भारतीय जनसंघ के पहले महामंत्री थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पैंतालीस दिनों के बाद ही पटना आने के क्रम में तत्वकालीन मुगलसराय रेलवे स्टेशन के यार्ड में उनकी संदेहास्पद हत्या हो गई। वह एक महान चिंतक थे। उनका कहना था कि अर्थ के अभाव और प्रभाव दोनों ही परिस्थिति में मनुष्य विचलित हो जाता है,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संघर्षपूर्ण बचपन के बावजूद उन्होंने अजातशत्रु की तरह अपने चिंतन से मानवतावाद को आत्मसात् किया और आज उनके ही मानवतावादी दृष्टिकोण से सरकार की योजनाएं चल रही है।युवाओं से अपील है कि वह सामाजिक आर्थिक पहलू पर पंडित जी के चिन्तन को अवश्य पढ़े पश्चिम की पूंजीवाद और साम्यवादी विचारधारा के बीच व्यापक दृष्टिकोण मानवतावाद के बीजारोपण पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने किया था जो वर्तमान में भी प्रासंगिक है। वही विधायक दातागंज ने आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज निरीक्षण किया एवं जनहित में मौसमी बीमारी के चलते नगर के सफाईकर्मियों को निर्देशित किया कि नगर की साफ सफाई को बेहतर ठंग से करें, शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता बरिष्ठ समाजसेवी ठा. प्रेमपाल सिंह तोमर, विधायक दातागंज के नजदीकी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह पालू भैया, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभासद मनी गुप्ता, बीजेपी नेता रिशू सिंह, माखन, जिला मंत्री भाजपा नेता अंशुल सागर, सुनील गुप्ता उर्फ़ भूरे, गौरब गुप्ता संवाददाता दैनिक जागरण, दिनेश चंद्र गुप्ता निवर्तमान नामित सभासद दातागंज, रवि गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *