गांधी जयंती की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

बदायूँ : गांधी जयंती की तैयारी के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि परंपरागत तरीके से गांधी जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए संयोजक एवं सह संयोजक भी नामित किए। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने को निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांधी जी का स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान रहा है। हमें ऐसी पुण्य आत्मा का जन्म दिवस पूरे मनोयोग, हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस भी मनाया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर0के0 पटेल ने कहा कि निर्धारित व्यवस्था के अनुसार गांधी मैदान से प्रातः 6ः30 बजे प्रभात फेरी निकलेगी जो कि लोटनपुरा, गोपी चौक होते हुए वापस गांधी मैदान पर समाप्त होगी। गांधी ग्राउंड में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर प्रातः 7ः30 बजे माल्यार्पण होगा तथा शास्त्री चौक पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर प्रात 07ः45 बजे माल्यार्पण होगा। प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी कार्यालयों पर ध्वज फहराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम में पुरुष ओपन व महिला ओपन दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक होगी। प्रातः 07 बजे से 07ः45 तक मलिन बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। समस्त माध्यमिक विद्यालयों में गांधी जी के जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता प्रातः 8ः00 बजे से होगी। प्रातः 9ः00 बजे जिला कारागार में तथा प्रातः 10ः00 बजे जिला पुरुष चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में फल वितरण होगा तथा सूरजकुंड स्थित गुरुकुल में बच्चों को फल वितरण प्रातः 10ः00 बजे होगा। गांधी नेत्र चिकित्सालय बदायूं में रोगियों की देखरेख एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सभा प्रातः 10ः00 बजे होगी।

उन्होंने बताया कि बदायूं क्लब बदायूं में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से होगा। टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। गांधी आश्रम भवन में चरखे से कताई तथा अस्पृश्यता निवारण पर गोष्ठी का आयोजन अपराह्न 12 बजे से होगा तथा नगर पालिका परिषद बदायूं में 3 बजे से गांधी दर्शन पर बच्चों का भाषण एवं रामधुन तथा जनसभा आयोजित होगी।

इस अवसर पर एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह एवं एसडीएम बिसौली कल्पना जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *