बदायूँ : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (प्रणव कुमार पाठक) ने अवगत कराया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु प्रस्तावित समय-सारिणी जारी की गयी है। इस समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन करने तथा वितरण हेतु तिथियां निर्धारित की गयी हैं। दशमोत्तर विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूँ से पासवर्ड प्राप्त करने हेतु दिनांक 21 सितम्बर, 2023 से 19 दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित की गयी है। सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु दिनांक 22 सितम्बर, 2023 से 22 दिसम्बर, 2023 तक की तिथि निर्धारित की गयी है। दशमोत्तर कक्षा में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 22 सितम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन में की गयी त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में दिनांक 03 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किए जाने हेतु की दिनांक 25 सितम्बर, 2023 से 08 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित/निरस्त किए जाने की दिनांक 25 सितम्बर, 2023 से 11 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। संदिग्ध/संदेहास्पद डाटा के सम्बन्ध में कार्यवाही की तिथियाँ-छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को ठीक करने की तिथि 31 जनवरी, 2024 से 09 फरवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा सही आवेदन पत्रों को जमा करना एवं शिक्षण संस्था द्वारा पुनः सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 12 फरवरी, 2024 तक निर्धारित है।
जनपद की समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि निर्धारित समयान्तर्गत अपनी संस्था का ऑनलाइन पंजीकरण विभागीय बेवसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर कराकर आवेदन पत्र नियमानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से अग्रसारित कराकर पासवर्ड कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, बदायूँ से प्राप्त कर लें। समस्त वर्गों के पात्र छात्र/छात्रायें उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *