बदायूँ ((सू0वि0))। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी के निर्देशों के क्रम में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अभ्यार्थियों से दिनांक 11 जुलाई 2021 से दिनांक 25 जुलाई 2021 तक आॅनलाइन आवेदन पत्र आमत्रित किये जा रहे हैं। शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावकों की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय सीमा रू0 1.00 लाख (एक लाख रू0 मात्र) तक होनी चाहिए, आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो।
आवेदक द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट ओवीसी कम्प्यूटर ट्रेनिंग डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर लाॅगिग करके निर्धारित तिथि 25 जुलाई 2021 तक शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा सम्बन्धित आवेदक द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके उस पर पासपोर्ट साईज का फोटो चस्पा कर अपना हस्ताक्षर बनाकर, निम्न अभिलेखों जैसे (जाति एवं आय प्रमाण पत्र हाई स्कूल अंकपत्र प्रमाण पत्र इण्टरमीडिएट की अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 118 में अन्तिम तिथि दिनांक 25 जुलाई 2021 तक जमा करना अनिवार्य होगा।