( गर्व है उन बहादुर जवानों पर जो शहीद हो गए -डाॅ ओपी सिंह )
बदायूँ : पुलिस स्मृति दिवस पर बृहस्पतिवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने कहा कि हम अपने पुलिस बलों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हैं जो शहीद हो गए थे । इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को स्मरण कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी गई । इस दौरान परेड ग्राउण्ड मे पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर चन्द्रपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पंकज सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। तत्पश्चात 2 मिनट मौन धारण किया गया । एसएसपी द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व सहायता राशि दी गयी ।
आपको बताते चले पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है । पुलिस स्मरण दिवस के महत्व के बारे में सीआरपीएफ की बहादुरी का एक क़िस्सा है, गौरतलब है कि आज से 55 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कम्पनी को भारत – तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में ‘हाट-स्प्रिंग‘ में तैनात किया गया था । कम्पनी को टुकड़ियों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया । जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल ‘हाट-स्प्रिंग‘ में गश्त कर रहा था । तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया । तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया । मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया । हमारे बल के लिए व हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केन्द्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा ‘‘पुलिस स्मरण दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है । हर राज्य का पुलिस बल उन बहादुर पुलिस वालों की याद में इस दिवस का आयोजन करता है, जिन्होंने जनता एवं शांति की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया । 21 अक्टूबर पुलिस सेवा के लिए महत्त्वपूर्ण दिवस है । एसएसपी ने कहा कि हम अपने पुलिस बलों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हैं जो शहीद हो गए थे ।