जिला सम्वाददाता
बदायूँ : आज नगर पंचायत रूदायन के श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को 75000 लाभार्थियों को चावी वितरण एवं संबाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम हुआ।जिसे लाभार्थियों ने ध्यान पूर्वक सुना। नगर के अन्य सम्भ्रांत नागरिक गण, कार्य क्रम का आयोजन नगर पंचायत द्वारा सम्पन्न किया गया व साथ ही साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिन लाभार्थियों का आवास कार्य पूर्ण हो गया उन्हें आवास की चाबी वितरित की इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम शास्त्री,नगर चेयरमैन अरविंद शर्मा,अधिशासी अधिकारी हरद्वारी लाल वरिष्ठ लिपिक राजकुमार सक्सेना,नीरज दद्दा, अविनाश भारद्वाज युवा नेता भाजपा ,रोहिताश कुमार,मुरारी लाल,देवेंद्र माली,रामसिंह,वीर वती,उस्मान,आनंद शर्मा,ओमवीर सिंह,शिवम पाठक ,आशुतोष शर्मा, नत्थू पाल आदि लोग उपस्थित रहे।