BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सभी उपजिलाधिकारी गण तहसीलदार गण ध्यान दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लघु और सीमांत किसानों के लिए 2 हेक्टेयर जमीन की शर्त थी वह समाप्त कर दी गई है अब प्रत्येक किसान को यह लाभ इस योजना में मिलेगा लेकिन अपात्रता के ६ क्राइटेरिया थे वह रहेंगे ।इस दृष्टिकोण से तत्काल अपने लेखपालों को बचे हुए किसानों के आवेदन तैयार कराने सूचना तैयार कराने हेतु निर्देशित कर दे। जैसे ही पोर्टल खुलेगा तुरंत पूर्ण आवेदनों को उस पर अपलोड किया जा सके ।कल शाम को 4:00 बजे की बैठक में इस बिंदु पर भी समीक्षा की जाएगी ।कृपया गांव बार अपना डाटा तैयार रखें कि किस गांव में कितने किसान हैं पात्र उनमें से कितने किसानों को अपलोड किया है तथा कितने किसानों का अभी अपलोड होना शेष है।