बदायूँ : प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संचालित आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आयोजित पखवाड़े के पहले दिन रविवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयुष्मान मेला आयोजित किया गया, जिसमें अनेकों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया व 15 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चश्मा व टीबी के मरीजों को खाद्यान्न वितरण किया तथा जनता की अभिरुचि अनुरूप मा0 प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया व परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 15 सीएचसी में 1692 व 50 पीएचसी में 3340 कुल 5032 लोगों ने स्वाथ्य लाभ लिया।

कहा जाता है कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। अर्थात् सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े। इन्हीं मंगलकामनओं के साथ आपका दिन मंगलमय हो। इसी भावना से ओतप्रोत होकर मा0 प्रधानमंत्री जी की पहल पर आमजन को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो तथा सभी सुखी व स्वस्थ रहें, इस उद्देश्य के साथ संचालित आयुष्मान भव अभियान अन्तर्गत जनपद के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मेला आयोजित किया गया, आयुष्मान पखवाड़ा आगामी 02 अक्टूबर तक चलेगा।

मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की पहल पर आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य लाभ हेतु उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसमें रूपए 05 लाख तक का इलाज निःशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी समता व ममता की मूरत है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी देशवासियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं व परिवारजन कहकर संबोधित करते हैं उस परिवार में सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हैं, इसलिए सभी प्रदेश व देशवासी मा0 प्रधानमंत्री जी को अपने परिवार का मुखिया माने।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी पूरे भारत को अपना परिवार मानते है। उन्होंने कहा कि इस परिवार के मुखिया की हैसियत से मा0 प्रधानमंत्री जी ने आमजन व गरीबों के हितार्थ योजनाएं प्रारंभ कराई जिसमें आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत रूपए 05 लाख तक का स्वास्थ्य सेवा निशुल्क है, अनेको लोगों ने इसका लाभ उठाया ह,ै इसके अतिरिक्त मा0 प्रधानमंत्री जी ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया और कोरोना काल में भी इसका लाभ करोडो लोगों को मिला। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवाएं, निशुल्क जांच उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिनके पास गैस सिलेंडर नहीं है उनको गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराए गए, किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निशुल्क इंजेक्शन सभी को लगाए गए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी जनता को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं तो जनता को भी उन्हें अपने परिवार का मुखिया मानना चाहिए।

उन्होने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, आज हमारी माताएं बहने निडर होकर व सुरक्षा के भाव के साथ कहीं भी सफर कर सकती हैं। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हर चुनौती का सामना करना व असंभव को संभव करना लोगों ने मा0 प्रधानमंत्री जी से सीखा है। उन्होंने कहा कि जमाना कुछ कहे आप मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ रहे।

इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर आगमन पर प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर आयुष्मान मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां परिसर में वृक्षारोपण किया तदोपरांत आयुष्मान मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से वार्ता भी की। मा0 प्रभारी मंत्री ने 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 05 लाभार्थियों को निशुल्क चश्मा वितरण व पांच टीबी के मरीजों को निशुल्क खाद्यान्न भी वितरित किया। प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेले सीएचसी पर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी उपजिलाधिकारी बिसौली ने मा0 प्रभारी मंत्री जी को माला पहनकर व शील्ड भेटकर उनका अभिनंदन किया। आयुष्मान मेले में 370 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा, निशुल्क खून की जांच कराई गई। मेले में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, टीकाकरण तथा फिजिशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिसौली कल्पना जयसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश वार्ष्णेय, अध्यक्ष नगर पंचायत सैदपुर इशरत अली सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक, स्टाफ, लाभार्थी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *