बदायूँ : 23 अप्रैल को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सेंडोला गांव के खेत में बंद बोरे से युवक इशरत का शव बरामद हुआ था। इशरत की उसके ही सगे भाईयों ने 17 हजार रुपये देकर दो युवकों के साथ मिलकर हत्या की थी। शुक्रवार को एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने प्रेसवार्ता कर हत्या की घटना का खुलासा किया।
पुलिस टीम ने चार अपराधी हिकमत पुत्र स्व0 अव्दुल शव्वीर उम्र 30 वर्ष निवासी मौ0 कौआ टोला वार्ड न0 22 कस्वा व थाना बिसौली, इमरान पुत्र स्व0 अव्दुल शव्वीर उम्र 19 वर्ष निवासी मौ0 कौआ टाला वार्ड न0 22 कस्वा व थाना बिसौली ,फैजी पुत्र नवीराज उम्र 19 वर्ष निवासी सिसरका थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ , मुन्तयाज पुत्र मुन्नन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त रस्सी, बाइक, कुछ नकदी बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि इशरत स्मैक व शराब का सेवन करता था और घर का सामान निकालकर अक्सर बेच आता था। मां पर उसके हिस्से की जमीन बेचकर रुपये देने का दबाव बनाता था और आए दिन मारपीट करता था।आरोपियों ने कबूला कि फैजी व मुंतयाज को भी अपने साथ मिला लिया। हत्या में साथ देने समेत शव ठिकाने लगाने के लिए इन लोगों से 17 हजार रुपये में बात पक्की हो गई। दोनों को रुपये दिए और 21 अप्रैल को घर में ही इशरत की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकि बाद में परिवार के लोग भी घर में थे। बाद में फैजी व मुंतयाज शव को बोरे में भरकर बाइक से सेंडोला गांव में खेत में फेंक आए। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।