संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज /बदायूँ : पूर्व में भी अपनी बेटी के साथ बाल अनाथ आश्रम में बच्चों को कॉपी किताबें,कपड़े,पेन,पेंसिल जोमेट्री बॉक्स टॉफी बिस्कुट जॉकिट आदि वितरण करने के साथ साथ अपने हाथों से खीर खिलाती दिखती आई है। ऐसे में प्रदेश की एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी का मानवीय चेहरा देखने को अक्सर मिलता रहता है। जिनकी अच्छी कार्यप्रणाली की दूर दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको देख समस्त उच्च अधिकारियों के अलावा संभ्रांत लोगों सहित वरिष्ठ व्यापारी काफ़ी प्रशंसा करते दिखते है।बदायूँ जिले की एडीएम /उपनिर्वाचक अधिकारी ऋतु पुनिया दिन बुधवार को सुबह अपने घर पर स्वयं अपने हाथों से खीर बनाकर बाल अनाथ आश्रम पहुँची। बाल अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों को अपने हाथों से खीर वितरण की एवं मौजूद ब बच्चों के साथ खुद भी मिल बांट कर खीर को खाया । पूर्व में भी अपनी बेटी तुलसी मोहन के साथ बाल अनाथ आश्रम में बच्चों को कॉपी किताबें कपड़े पेन पेंसिल जोमेट्री बॉक्स टॉफी बिस्कुट जॉकिट आदि वितरण करने के साथ साथ अपने हाथों से माँ बेटी बच्चों को खीर खिलाती खाती आई है।