BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

प्रदेश के मुख्यमन्त्री की मंसा और निर्देशों का जमीनी स्तर पर कितना असर है इसकी बानिगी जनपद बदायूं के विकास खण्ड उसावां कार्यालय देखने से लग जाएगी ।

जहां मुख्यमन्त्री योगी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते रहे हैं कि आम जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक दशा में सभी कार्यालय 9 बजे खुल जाएं ।

लेकिन विकास खण्ड उसावां पर शासन की मंसा और जिलाधिकारी के आदेशों की कोई परवाह नजर नहीं आती शायद इसीलिए 11:30 तक विकासखण्ड पर ना वी डी ओ ना कोई बाबू ,आया ना ही कार्यालय खुला है ।

कैसे जनता का विकास सम्भव है कैसे जनता को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले जब प्रशासन में घोर लापरवाही एवं बेखौफी का माहौल हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *