जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : ईद – ए – मिलादुनबी, आज का दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है । उनका जन्मदिन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार कोविड गाईड लाइन्स के चलते जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाला जा सका। प्रशासन से परमीशन की मांग की लेकिन प्रशासन ने परमीशन नहीं दी । प्रशासन के सख्त आदेश होने के कारण इस बार हजरत साहब का जन्मदिन अपने घरों में ही मना रहे हैं । बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । इस दिन को ईद मिलाद उन नबी या ईद – ए -मिलादुनबी के नाम से जानते हैं । इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी-अल -अव्वल की 12 वीं तारीख को मक्का शहर में 571 ईसवी को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था ।