बदायूँ (सू0वि0)। जनपद में संक्रामक रोगों पर अंकुश लगे और लोग बीमारियों के प्रति जागरुक होकर सावधानी बरतें इसके लिए डीएम गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं, साथ ही लोगों को बीमारियों से बचाव के नुस्खे भी बता रही हैं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप जिलाधिकारी बिसौली राजेश कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों के साथ बुधवार को नगर पंचायत सैदपुर एवं विकासखंड वज़ीरगंज के ग्राम बगरैन एवं गरगईया में पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

डीएम ने निर्देश दिए कि तालाबों की सफाई कराएं और उनमें गम्बूसिया मछली छोड़ी जाए। चिन्हित स्थानों पर ही कूड़ा डम्पिंग किया जाए, इधर-उधर न डालें। डीएम ने लोगों से वार्ता कर पूछा कि स्वास्थ विभाग की टीम आती हैं अथवा नही। गांव में कैम्प लगाकर क्या क्या बताती हैं। डीएम ने संदिग्ध मरीजों के टेस्ट के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में ज्वर रोग डेंगू आदि की सम्भावना प्रबल हो जाती है और इससे ज्वर रोग (बुखार) होने पर तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों एवं आखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना तथा गम्भीर मामलों में नाक, मुंह व मसूढ़ों से खून आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और कुछ भी खाने-पीने से गले में सूजन के कारण दर्द होने लगता है। उन्होंने अपील की है कि मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए अपने घर एवं आस-पास गंदगी न फैलने दें और न ही जल भराव होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबीऑइल का छिड़काव करें और घरों के कूलर का पानी हर सप्ताह में अवश्य बदलें। घरों में डीडीटी का छिड़काव तथा बाहर एंटी लारवा का छिड़काव नियमित होता रहे। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी में सोये और बुखार की शिकायत होने पर तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में इलाज करायें। आशा तथा आंगनबाड़ी गांवों में जागरुकता फैलाती रहें तथा सुनिश्चित करें कि मलेरिया पीबी एवं पीएफ के संक्रामक मरीजों को समय से दवाओं का सेवन समय से होता रहे। सभी लोग इनका सर्वे में सहयोग करें, जिससे क्षेत्र में बीमारियां बढ़ने न पाएं और इनको सही जानकारी उपलब्ध कराएं। ज्यादा से ज्यादा लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, इससे आपको मच्छर भी नहीं काटेगा और नींद भी अच्छी आएगी। कोविड-19 से बचाव के लिए सभी लोग जल्द से जल्द टीकाकरण अवश्य कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *