बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब/ शस्त्र की बिक्री/तस्करी/निष्कर्षण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांकः-30.08.21 को *थाना बिसौली* पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1- राम गोपाल पुत्र मोहनलाल मोर्य निवासी ग्राम मदन जुड़ी थाना बिसौली जिला बदायूँ को 18 पव्वा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 344 / 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई , 02-सोनू शर्मा पुत्र रेवाराम शर्मा निवासी ग्राम मीठा मई थाना बिसौली जिला बदायूं को 20 पव्वा देशी शराब व एक तमंचा 315 बोर देसी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 342/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम मु0अ0सं0 343 / 2021 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया , 3- गौरव पुत्र वीरपाल निवासी मोहल्ला चारबाग कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं को 17 पव्वा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0341 / 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई।
*थाना मुजरिया*पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सन्तोष पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम हसूपुर बहेड़िया थाना मुजरिया जनपद बदायूँ को 20 लीटर अवैध शराब खाम सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/21 धारा 60 आवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त हनीफ पुत्र सुक्कू निवासी न्याजी नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को मय 05 ली0 शराब खाम के गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0 सं0 236/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*थाना उझानी* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त चिम्मन पुत्र मेगन नि0ग्राम अमीरगंज थाना उझानी बदायूँ को उसके मकान में अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की जरीकेन में लगभग 10-10 ली0 शराब व शराब बनने के उपकरण (एक छोटा स्टील ड्रम, एक पतीली एल्यूमिनियम व एक छोटा गैस सिलेण्डर, पाइप चूल्हा व लहन आदि) बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 387/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।