बदायूँ : आज थाना उसहैत पुलिस द्वारा 08 नफर अभियुक्त गंगा राम पुत्र राम भजन निवासी ग्राम लिलवा थाना उसहैत जनपद बदायूं, झुन्नी पुत्र मुंशी, उमेश उर्फ मिंकू पुत्र मुंशी निवासी ग्राम नगला शिम्भू थाना उसहैत बदायूँ ,सुरेश पुत्र वेदराम, अवधेश पुत्र सुरेश निवासी गण ग्राम लक्ष्मण नगला थाना उसहैत बदायूँ , जयपाल पुत्र रामेश्वर, रामकिशन पुत्र राम सिंह निवासी गण ग्राम खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत बदायूं , विजय पुत्र अशोक निवासी वार्ड नंबर 2 कस्बा व थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना फैजगंज बैहटा द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र कस्तूरी निवासी ग्राम कोरेरा थाना फैजगंज बैठा जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 1497/2010 धारा 3/8 सीएस act वह 11 पशु क्रूरता अधिनियम माननीय न्यायालय फर्रुखाबाद । 2- श्याम सिंह पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम पाठकपुर थाना बंडा जिला बदायूं संबंधित एसएसटी नंबर 1069/20 धारा 395/506 आईपीसी 3-फुरकान उर्फ इमरान कुरैशी पुत्र यामीन कुरेशी वार्ड 10 कस्बा वा थाना फैजगंज बेहटा बदायूं संबंधित वाद संख्या 684/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट 4-जयवीर पुत्र मिथाईलाल निवासी ग्राम श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूं संबंधित वाद संख्या 01039/15 धारा 452/323/504/506 आईपीसी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
थाना कोतवाली।पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त खुर्शीद पुत्र साजिद निवासी हुजरे वाली गली जामा मस्जिद सोथा थाना कोतवाली बदायूँ संबंधित मुकदमा संख्या 12/2018 धारा 8/15 NDPS ACT को गिरफ्तार किया गया। आशु पुत्र चुन्नू खां निवासी मोहल्ला सोथा खेल थाना कोतवाली बदायूँ संबंधित वाद संख्या 229/16 धारा 307/504/506 IPC को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त गण को संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण हरि सिहं पुत्र रक्षपाल नि0 ग्राम अहिरवारा थाना उझानी जनपद बदायूँ ,अजयपाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम बुर्रा फरीदपुर थाना उझानी जनपद बदायूँ ,नीरज पुत्र गेंदनलाल नि0ग्राम हुसैनपुर खेडा थाना उझानी जनपद बदायूँ, वीनेश पुत्र हरपाल नि0ग्राम रोशननगर थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत कार्यवाहीः-
थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त पप्पू पुत्र रामवीर सिंह निवासी बरई थाना चंदौसी जिला संभल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।