जिला सम्वाददाता
बदायूँ । जिला सैनिक बन्धु बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनको हल करने के दिशा-निर्देश भी दिये गये। डीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयवद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे कि शिकायतकर्ता की समस्या का समय से निराकरण हो सके। बैठक में जिला बदायूँ के 18 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए। इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास प्रभारी अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव (अ0प्रा0) पूर्व सूबेदार जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक तथा जिला सैनिक कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।