बदायूँ (सू0वि0) : जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शहर परियोजना में रैली को हरी झण्डी दिखाकर पोषण माह का शुभारम्भ किया। रैली में कुपोषण संे बचाव, पोषण आहार लेने सहित अन्य जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अति कुपोषित बच्चों को सहजन का पौधा व दवा वितरित की गईं।

भारत सरकार की ओर से चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन दिनांक 01 से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण सम्बन्धित विभागों के सहयोग से किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय पोषण माह का औपचारिक रूप से उद्द्याटन मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया, जिसके क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं बताया गया कि पोषण माह के अन्तर्गत सभी कनवर्जेन्स विभाग यथा स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास व अन्य कृषि, पूर्ति विभाग आदि से कुपोषण से लडाई जारी रखने में सहयोग लेते हुए जन जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संचालित की जायेगी, जिसमें कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान 322 प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों में पौधारोपण व पोषण वाटिका बनवाई जा रही हैं।

मुख्यमन्त्री के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात प्रत्येक गांव में व विभिन्न ब्लॉकों में भी रैली, हॉट बाजार, गोष्ठी व रंगोली आदि के माध्यम से जन जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *