BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

विद्युत दरों में प्रस्तावित भारी वृद्धि के विरुद्ध जिलाधिकारी बदायूं को तीन सूत्रीय एवं स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अटठारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी प्रात्: नौ बजे अभियान के शिवपुरम बदायूं स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए तथा स्वास्थ्य विभाग बदायूं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं विद्युत दरों में प्रस्तावित भारी वृद्धि के सम्बन्ध में चर्चा की। तदन्तर सभी सहयोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं के कार्यालय पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे,वे ग्यारह बजे कार्यालय में आये। तदन्तर उन्हें अटठारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

इसी क्रम में विद्युत दरों में प्रस्तावित भारी वृद्धि के विरुद्ध मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूं को सौंपा गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि स्वास्थय विभाग बदायूं में भ्रष्टाचार चरम पर है, नागरिकों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है। सरकारी चिकित्सक स्वय के अस्पताल चला रहे हैं या फिर निजी चिकित्सालयों में सेवाये दें रहें हैं। नागरिक झोलाछाप चिकित्सकों की सेवा लेने को विवस है। झोलाछाप चिकित्सकों व मानक के विरुद्ध चल रहे निजी चिकित्सालयों को विभागीय अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है।रोगी कल्याण समिति एवं रेडक्रास सोसायटी के आय व्यय में घोटाला हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय कर दिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान, ककराला व म्याऊ पर चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों ने सन्कल्प लिया है कि वर्ष भर स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सन्घर्ष करेंगे तथा भ्रष्ट तत्वों को जनपद में टिकने नहीं देंगे।

श्री राठोड़ ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत दरों में भारी वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है।जो पूर्णतया अव्यावहारिक है।अन्य राज्यों की अपेक्षा पहले से ही उत्तर प्रदेश में विद्युत दरें अत्यधिक हैं। उपभोक्ताओं के हित में प्रस्तावित वृद्धि को बापस लिया जाये।साथ ही उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला न्यूनतम चार्जेज लेने की व्यवस्था समाप्त की जाए। उपभोक्ताओं को 150 युनिट तक विद्युत निशुल्क दी जाये, इससे अधिक व्यय पर न्यूनतम विद्युत मूल्य लिया जाये।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एच एल झा, सुरेश चंद्र गुप्ता, धनपाल सिंह,एम एल गुप्ता,एम एच कादरी, अखिलेश सिंह, रामगोपाल,शमसुल हसन, विश्वनाथ,असद अहमद, अरविंद कुमार, राजपाल सिंह, सुमित कुमार, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार,जीतेश, दीपचंद, सतेन्द्र सिंह, जीवन सिंह, मृत्युंजय सिंह, नेत्रपाल, प्रेमपाल,मो इब्राहिम, वीरपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *