बदायूँ : मेला ककोड़ा लगाए जाने के संबंध मे भारतीय कुर्मी महासभा की जिला इकाई ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपा , कहा गया कि रोहिलखंड का मिनी कुम्भ प्राचीन ऐतिहासिक मेला ककोड़ा जनपद में लगभग 300 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है जिसमें मुख्यतः कुर्मी समाज एवं अन्य समाज ब अन्य जनपदों के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या मे आते हैं और तंबू लगाकर वहां बसेरा करते हैं, और एक बड़ा तंबूओ का शहर बस जाता है,यह मेला जनपद के सदर तहसील के कादरचौक क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा आयोजित कराया जाता है लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते विगत वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो सका विगत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान में स्थिति सामान्य प्रतीत हो रही है जिससे मेला रामलीला की प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है,मेला रामलीला के आयोजन की भव्य तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मेला ककोड़ा का भी आयोजन कराया जाए,
इस मौके पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी शिवेन्द्र पटेल,एडवोकेट रघुवीर पटेल, विधि मंच अध्यक्ष एडवोकेट डी एस राठौर,कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र,युवा मंडल उपाध्यक्ष गगन पटेल,युवा महासचिव चक्रेश कुर्मी, अतुल पटेल,एडवोकेट विनय पटेल एडवोकेट सुरेश राठौर,आदि उपस्थिति रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *