जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बदायूँ-बरेली मार्ग पर मलगांव फाटक के पास गुरूवार को तकरीबन शाम साढे चार बजे तीन बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी हिमांशु से आठ लाख की लूट कर ली। व्यापारी बदायूँ के फुटकर व्यापारियों से अपनी उधारी की रकम लेकर कार से लौट रहा था। मामले की जानकारी व्यापारी ने खुद थाने पहुँच कर दी।
लूटपाट की वारदात बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास हुई। बरेली के सिंधुनगर निवासी कपड़ा व्यापारी हिमांशु गुरूवार को अपनी कार से ड्राइवर के साथ बदायूँ आए थे। यहां उन्होंने कुछ कपड़ा व्यापारियों से रूपये लिये और वापस बरेली को चल दिये। शहर से कुछ किलोमीटर दूर ही निकले थे कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रूकवा लिया।बदमाशों ने तमंचे की बट से गाड़ी के शीशा तोड़ कर व्यापारी के सीने पर तमंचा सटा दिया। डरा सहमा व्यापारी इससे पहले कुछ समझ पाता बदमाशों ने रुपयों वाला बैग उठाया और बाइक पर सवार हो तीनों बदायूँ की ओर भाग निकले। व्यापारी के मुताबिक बदमाशों ने दो नकाबपोश थे। जबकि एक का चेहरा बेनकाब था। तमंचा तानने वाला बदमाश केवल इतना बोला कि बैठा रहे वरना यहीं ढेर कर दूंगा। जबकि उसके साथी ने बैग उठा लिया। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने बिनावर थाने पहुँचकर पुलिस को लूट की सूचना दी।एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगो से वार्ता कर जानकारी ली। उन्होने बताया कि भुक्तभोगी ने साढे सात लाख रुपये लूटने की तहरीर पुलिस को दी है। इसके आधार पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस की टीमें जुटा दी गई हैं, जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पकड़े जाएंगे।