बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
बदायूँ । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व विभाग के राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने पहुंचकर जिलाधिकारी दीपा रंजन, शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के साथ शुक्रवार को विभागीय बैठक एवं निर्माण कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की राजस्व सम्बंधी शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। विरासत के कार्य लम्वित रहें। आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र समय बनाए जाएं। एसडीएम एवं तहसीलदार न्यायालयों में पुराने वादों में नियमित तिथियाँ लगाकर निस्तारण किया जाए। घरौनी सर्वे का कार्य सही प्रकार से जल्द से जल्द कराया जाए। अवैध खनन न होने पाए। दाखिल खारिज का कार्य भी समय से किया जाए। सभी प्रकार के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं मानकानुसार समयवद्ध किए जाएं।