बदायूँ में भी 1000 लाभार्थियों को चाबी वितरित

जिला सम्वाददाता

बदायूँ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आयोजित एक्सपो कम काॅफ्रंेस आॅन न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 75000 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई तथा लाभार्थियों से संवाद किया गया। विधायकगण लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इसी क्रम में जनपद बदायूँ की समस्त नगर निकायों के 1000 लाभार्थियों जनप्रतिनिधियों द्वारा आवासों की चाबी बांटी गई। न0पा0परि0 बदायूँ के 77, न0पा0परि0 दातागंज के 50, न0पा0परि0 बिसौली के 76, न0पा0परि0 बिल्सी के 62, न0पा0परि0 उझानी के 92, न0पा0परि0 ककराला के 45, न0पा0परि0 सहसवान के 80, न0पं0 अलापुर के 101, न0पं0 फैजगंज के 25, न0पं0 गुलड़िया के 20, न0पं0 इस्लामनगर के 20, न0पं0 कछला के 80, न0पं0 कुवंरगांव के 100, न0पं0 मुड़िया के 20, न0पं0 रूदायन के 20, न0पं0 सैदपुर के 20, न0पं0 सखानूँ के 20 न0पं0 उसावां के 103, न0पं0 उसहैत के 64 एवं न0पं0 वजीरगंज के 20 लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास की चाबी सौंपी गई तथा प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद बदायूँ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना के 77 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, पी0ओ0 डूडा देवेश कुमार सिंह, लेखाकार डूडा प्रहलाद सिंह, न0पा0परि0 बदायूँ से सहायक अभियन्ता जलकल पुष्पेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, समस्त सभासदगण, समस्त न0पा0परि0 स्टाफ एवं समस्त डूडा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र उपाध्याय द्वारा किया गया।

—-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *