बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.08.21 को*थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त1. तिलक सिंह पुत्र उदय वीर सिंह निवासी ग्राम भटानी थाना वजीरगंज जिला बदायूं को शांति व्यवस्था दृष्टिगत अन्तर्गत * संबंधित वाद संख्या 4779/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष वास्ते करने पेश भेजा गया। *थाना उझानी* पुलिस द्वारा वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों कीगिरफ्तारी अभियान के दौरान वारण्टी अभियुक्त शैलेश पुत्र मदनलाल नि0 ग्राम खजुरारा थाना उझानी जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 415/15 धारा 13J IE ACT को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*जुआ व सट्टा के अन्तर्गत कार्यवाहीः-*
*थाना बिसौली* पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलते 01 व्यक्ति को एक पैन व एक पैड (गत्ता) व 02 पर्ची सट्टा एवं 580 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 345 / 2021 धारा 13 जी एक्ट बनाम राजकुमार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम हादसा थाना बिसौली जिला बदायूं के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई ।
*शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत*
*थाना उसहैत* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1. दिलशाद शाह पुत्र कुदरत शाह, 2. अकील शाह पुत्र वकील शाह, 3.शमीम शाह पुत्र हमीद शाह, 4. दौलत शाह पुत्र फकीर शाह निवासीगण ग्राम रामपुरा खुर्द थाना अलीगंज जनपद बरेली ।*थाना मुजरिया* पुलिस द्वारा 05 नफर अभि0गण प्रथम पक्ष के 1. नेकसू पुत्र केसरी निवासी ग्राम व थाना कुँवरगाँव बदायूँ 2. प्रदीप पुत्र मोतीराम नि0 उपरोक्त 3. ओमपाल पुत्र चन्द्र पाल निवासी किशनपुर थाना वजीरगंज बदायूँ 4. राजपाल पुत्र चिरौजी लाल नि0 पनोटा थाना कुँवरगाँव बदायूँ 5. मुकेश पुत्र सूरजपाल निवासी भिण्ड नगला थाना मुजरिया बदायूँ।*थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा04 अभियुक्त गण पार्टी प्रथम के 1. अनिल पुत्र विद्याराम उम्र 28 वर्ष 2.लेखराज पुत्र रामखिलाड़ी निवासी गण ग्राम भकौडा पार्टी द्वितीय के 1. अतर सिंह पुत्र मुरारी लाल 2.सुनील पुत्र मुरारी लाल निवासी गण ग्राम भकौडा थाना कादर चौकबदायूँ । *थाना सिविल लाइन* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त1. दीनदयाल पुत्र डालचंद थाना सिविल लाइन बदायूँ। *थाना उघैती* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01- ब्रजमोहन पुत्र भूरे निवासी सराय सावल थाना उघैती जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।