बिनावर (बदायूँ ) :एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत बिनावर पुलिस द्वारा 03 आरोपित दिन्ने पुत्र नत्थू लाल , गजेंन्द्र पुत्र नत्थू लाल , गोपाल पुत्र नत्थू लाल निवासी गण ग्राम चन्दौरा थाना बिनावर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।