बिल्सी( बदायूँ ) : नगरपालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने बाईपास बनाने की मांग व बिजली समस्या दूर करने को उलैया फीडर से लाइन को जुड़वाने की जनता की मांगों को लेकर लखनऊ रवाना हो गये हैं
मुख्यमंत्री से भेट कर समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह करेंगे।
नगर पालिका परिषद बिल्सी में रोडवेज डिपो और बाईपास बनाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है। बिजली समस्या दूर करने को उलैया फीडर से लाइन को जुड़वाने की मांग भी की जा रही है । लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आम जनता त्राहि – त्राहि कर रही है।