जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : भारत विकास परिषद द्वारा नगर के विद्यालयों मे भारत को जानो 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे शिव देवी सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

शनिवार को शिव देवी सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज मे भारत विकास परिषद द्वारा संचालित भारत को जानो 2023 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे तकरीबन एक हजार छात्र- छात्राओं ने भाग लिया ।
छात्र- छात्रा प्रतियोगिता के दौरान परीक्षा के प्रति काफी उत्साहित दिखे वही कॉलेज के प्रिंसिपल ने परीक्षा को आयोजित करने में काफी रुचि एवं उत्साह दिखाया।
संस्था के उपाध्यक्ष हरि कृष्ण वर्मा ने बताया रविवार एक अक्टूबर को ब्लूमिंग स्कूल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्रा हिंदी और संस्कृत में सामूहिक गान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता समेत जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक एवं अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि विजयी टीम रविवार 8 अक्टूबर 2023 को बरेली में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी ।
भारत विकास परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, डीके गुप्ता, आरके उपाध्याय एवं उपाध्यक्ष हरि कृष्ण वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *