बदायूँ : भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ करवेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सोवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से मा0 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जिला पुरुष चिकित्सालय के सभागार में किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन कराया।
आयुष्मान भवः अभियान के 05 प्रमुख घटक है जिनमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल है। आयुष्मान सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर 2023 से दिनांक-02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। इसके 03 अंग है स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत समस्त चिकित्सकीय इकाइयों का कायाकल्प व आन्तरिक मूल्यांकन किया जायेगा। रक्तदान महादान गतिविधि के अन्तर्गत समस्त ब्लडबैंको को ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत करना एवं नियमित रुप से स्टाफ की उपलब्धता व रक्तदाताओं की सूची अद्यतन करना। गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाने हेतु बढ़ावा देना। अंगदान शपथ गतिविधि के अन्तर्गत जिला मुख्यालयों, चिकित्सा इकाइयों, ग्राम सभाओं, स्कूल कालेज, दफ्तरों आदि मे अंगदान महादान की शपथ लेना। आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना। आयुष्मान मेला इसका प्रारम्भ 17 सितम्बर 2023 से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केंद्रों पर किया जायेगा। आयुष्मान सभा के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरुकता बढाने के लिये एक ग्राम सभा/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी/ नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में दिनांक-02.10.2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त कर ली है।
आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ के पश्चात प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्रों का सम्मानित किया गया एवं अंगदान हेतु शपथ ली गयी।
इस अवसर पर मा0 सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, मा0 सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, ब्लाक प्रमुख दहगवां, जिलाधिकारी मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *