बदायूँ : स्थानीय विद्यालय द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रवि शरण सिंह चैहान को शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया इन्हें विद्यालय की प्रबंध समिति एवं पूर्व छात्र परिषद् के पदाधिकारियों द्वारा आज वंदना सत्र में प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सामानित कियाप् इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक श्री मनीष सिंघल व पूर्व प्रबंधक श्री मदन लाल राजपूत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प् कार सेवा समिति नानक मता के सेवक सरदार भगत सिंह ने सरोपा एवं कृपाण भेंट कर सम्मानित किया। विज्ञानानंद के सेवा निवृत प्रधानाचार्य श्री वेदप्रकाश राठौर एवं इस्लामिया इन्टर कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य मो. खिजर अहमद ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। श्री अहमद ने डॉ सिंह की कार्यशैली व्यवहार अनुशाशन एवं शिक्षण कार्य की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह राजपूत ने श्री सिंह की कार्य शैली की प्रशंशा करते हुये उनके द्वारा किये गए प्रयोगों का छात्रों द्वारा क्रियान्वयन कराने का आश्वाशन दिया।
पूर्व छात्र परिषद् के पदाधिकारियों में दीपक मिश्रा, विवेक राठौर व अजय पाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया
इस अवसर पर बालाजी बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह चैहान भी उपस्थित रहीं। प्रबंधक श्री मनीष सिघल व पूर्व प्रबंधक मदन लाल राजपूत ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. दिलीप नागेन्द्र, माखन लाल राजपूत, रमन पाल सिंह, अनुभव शंखधार नीरज मिश्रा, स्कंध कुमार, पंकज राजपूत, रूचि गुप्ता, मनाली राठौर व गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
कार्यक्रम का सफल सं्चालन सुरेन्द्र मिश्रा ने किया।